सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिराजपुर के वार्षिक परीक्षा 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऐंज़ल कुमारी को किया गया सम्मानित

0
108

न्यूज स्केल संवाददाता

धनबाद। धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बिराजपुर पंचायत मधुगोड़ा में विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर में वार्षिक परीक्षा 2023- 24 का परीक्षाफल परिणाम घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके रंजीत कुमार महतो की बेटी ऐंज़ल कुमारी और ऋतिक कुमार महतो को बेहतर प्रदर्शन अंक लाने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार के तरफ़ से सम्मानित करके हौंसला अफजाई किया गया और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। ज्ञातव है कि धनबाद जिले बरवाअड्डा क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र होते हुए भी विद्यालय प्रबंधन अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर के छात्र छात्राएं पुरे धनबाद में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है, विद्या मंदिर के पूर्व छात्र रह चुके रंजीत कुमार महतो के द्वारा कहा गया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर के पूर्व छात्र छात्राएं रेलवे लोको पायलट, बिजली विभाग में मुख्य अभियंता, झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग, पत्रकारिता आदि कई सरकारी और गैर-सरकारी विभागों में कार्यरत हैं और अपने बरवाअड्डा क्षेत्र के साथ साथ संपूर्ण धनबाद जिले का नाम रौशन कर रहें हैं मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य, राजकुमार जी, आचार्य रविन्द्र कुमार मिश्रा, पूर्व छात्र रंजीत कुमार महतो के द्वारा सभी छात्र छात्राओं भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया