
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के दुवारी पंचायत अंतर्गत पुरबिया में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य जय मां अंबे इंफ्रा प्रा.लि. के द्वारा किया जा रहा है। उक्त निर्माण में अवैध बालू का भंडारण कर बिंदास उपयोग कर कार्य किया जा रहा है। संवेदक कंपनी द्वारा अवैध बालू का उपयोग कर सरकार को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि ग्रामीणों को अबुआ आवास, प्रधान मंत्री आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है और सरकारी कामों में अवैध बालू का भंडारण कर पुल का निर्माण सरेआम किया जा रहा है। इसे देखने वाला कोई नही है। वहीं सूत्रों की माने तो जानकारी मिलने के बाद भी विभाग व पदाधिकारी मौन साधे रहते हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच कर संवेदक पर करवाई करने की मांग की है तथा आवास निर्माण के लिए बालू उपलब्ध कराने की भी मांग की है।