
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जब सैंया हो कोतवाल तो डर काहेका वाली कहावत इन दिनों चतरा जिले के लगभग प्रखंडो में स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त अंग्रेजी शराब दुकानों में तैनात सेल्स मैन पर सटीक बैठ रही है। अंग्रेजी शराब दुकान में प्रिंट दर से अधिक दामों में शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है। इसके अलावा शुद्ध अंग्रेजी शराब के आड में दुकानदार नकली शराब भी धड्डले से बिक्री बेख़ौफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं शराब प्रेमीयों के बीच खुलेआम नकली शराब के रूप में जहर बेची जा रही है। बावजूद विभाग मौन धारण किए बैठा है। अंग्रेजी शराब दुकान में तैनात सेल्स मैन को विभाग से कोई भय नहीं है। निडरता के साथ ग्राहकों से प्रिंट दर से अधिक की अवैध वसूली कर रहे हैं। विभाग का डंडा इन सफेदपोश लुटेरों पर नहीं बल्कि रोजी रोटी कमाने वाले महुआ शराब संचालकों पर चलता रहता है। उक्त पीडितों की माने तो शराब भट्ठी संचालन के एवज में संबंधित विभाग के बाबुओं को समय दर समय चढावा भी चढ़ाते रहते हैं। बावजूद संबंधित विभाग के बाबुओं का कोपभाजन का शिकार भी होना पडता है। जबकि अंग्रेजी शराब दुकान में तैनात संचालक खुलेआम क्षेत्र में छोटे छोटे दुकानदारों को सफ्लाई कर रहे हैं। इसके बावजूद विभाग का ध्यान ऐसे सफेदपोश लुटेरों पर नहीं है। इस बार के होली में खुलेआम जहर बिक्री के साथ अवैध वसूली की गई। अब देखना दिलचस्प होगा की विभाग नकेल कस्ती है या अवैध शराब बिक्री के साथ वसूली की छूट आगे भी जारी रहेगी।