समाज सेवी शारदा देवी ने कहा भाजपा से मेरा कोई संबंध नहीं

0
1056

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड की समाजसेवी एवं जिला परिषद उम्मीदवार रही शारदा देवी ने भाजपा से किसी प्रकार से संबंध होने से इंकार किया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शारदा देवी ने बताया है कि गिद्धौर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कपिल कुमार दांगी पार्टी में शामिल होने  बुलाए थे। परंतु कार्यालय पहुंचने पर सम्मान नहीं मिला। जिसे लेकर भाजपा को त्याग दिया। वहीं बीते रविवार को जेएमएम के जनसभा कार्यक्रम को सुनने गिद्धौर जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान पहुंची, तो जेएमएम प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने स्टेज पर बुलाया और बात करने के दौरान पत्रकारों ने फोटो खींच लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर बताया गया की शारदा देवी जेएमएम में शामिल हो गई है। विज्ञप्ति में शारदा देवी ने जेएमएम में भी शामिल होने का खंडन करते हुए कहा है की मै निर्दलीय एक समाजसेवी हूं। मुझे अभी कोई भी पार्टी की जरूरत नहीं है।