
सिमरिया (चतरा)। सीओ गौरव कुमार राय ने कहा की सिमरिया में अतिक्रमण हटाने, बालु की तस्करी रोकने, नोइंट्री का सख्ती से पालन कराने और गैरमजरूआ भूमि पर अवैध कब्जा सहित सभी कार्रवाई विधि सम्मत की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षुब्ध कुछ लोग बदनाम करने के लिए सांसद के पास आरोप लगाए हैं। गैर मजरूआ भूमि से संबंधित सभी लोगों को तीन से चार बार नोटिस देकर अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए कार्यालय में बुलाया जा रहा है। परंतु लोग अपने दस्तावेज नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों के जमीन को संदेहात्मक जमाबंदी मानते हुए रद्द करने की अग्रेतर कारवाई की जा रही है। मुरबे में हीरा यादव के जमाबंदी के प्राधिकार कालम में कुछ भी अंकित नहीं रहने के कारण उक्त जमीन पर बोर्ड लगाया गया है। जबकि पेट्रोल पंप वाले जमीन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। सिमरिया में सबसे ज्वलन समस्या नो एंट्री का है। आम जनमानस के लिए इसे शक्ति से पालन कराना अति आवश्यक है। नो इंट्री के दौरान सायरन नही बजाने पर ट्रक चालक आपको भी चपेट में ले सकते हैं। आम लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सायरन और हुटर का प्रयोग किया जाता है। अंचल में बिना रिश्वत के सभी कार्य हो रहे हैं। 30 दिन के अंदर दाखिल खारिज नहीं होने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए अगर रिश्वत मांगी जाती है तो सीधे हमसे संपर्क कर आवेदन दें। मैं जनहित के लिए दिन-रात काम करने में विश्वास करता हूं। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद भी मैं आधी रात को बालू तस्करों के खिलाफ सुदूर क्षेत्र में पहुंचकर भी कार्रवाई करने से परहेज नहीं किया। फिर भी लोग मुझे बदनाम करने पर तुले हैं। मैं सिर्फ और सिर्फ काम पर विश्वास करता हूं।