सनकी युवक ने भाभी का किया सिर कलम, पिता व एक अन्य को भी उतार मौत के घाट

0
121

न्यूज स्केल संवाददाता
लातेहार। लातेहार जिले के रंजन उरांव नामक सनकी युवक ने अपनी भाभी अनुपमा देवी का सिर कलम कर दिया। वहीं पिता सूरज उरांव और एक अन्य रिश्तेदार मंसूरिया देवी को भी मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने आये चचेरे भाई अमलेश उरांव और उनकी पत्नी हीरामनी देवी को भी उसने लहूलुहान कर दिया। ट्रिपल मर्डर के इस घटना की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने गुनहगार रंजन उरांव को हिारसत में ले लिया। घटना का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है। उक्त हिर्दय विदारक घटना झारखंड के लातेहार अंतर्गत सरयू प्रखंड के डबरी गांव की है। उक्त गांव सुदूर क्षेत्र में है। जिसके कारण बीती रात घटीत घटना की जानकारी लोगों को सोमवार सुबह मिली।