न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित हेंठ टोला में मुख्य सड़क पर गंदा पानी बहाने से आक्रोशित ग्रामीण रविवार को पहुंचे थाना। ग्रामीणों ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि घर का बेकार गंदा पानी, बाथरूम का पानी व बर्तन साफ किया जाने वाले पानी को मुख्य सड़क में बहा दिया जा रहा है। सारा गंदा पानी हेठ टोला के हरदी बागी की ओर जाने वाले रास्ते में जाता रहता है। जिसके कारण लोगों को पैदल चलना दुर्लभ हो गया है। बुड्ढे-बच्चे तो अक्सर इस सड़क में गिरते रहते हैं। फिसलन के कारण पैदल या वाहन दुर्घटनाएं होते रहती है। कई बार विवाद भी हो चुका है। जिसे लेकर मजबूर होकर अक्रोषित ग्रामीणों ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवदेन देने वार्ड सदस्य कैलाश दांगी, दशरथ दांगी समेत कई पुरुष व महिलाएं शामिल थे।