विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पहलगाम घटना पर किया विरोध प्रदर्शन, शांतिपूर्ण माहौल में शहर रखा गया बंद

0
169

झारखण्ड/गुमला – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे हिन्दू पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी निर्मम तरीके से गोलीमार कर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हत्या करने पर आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा गुमला बंद का आह्वान का पूरा समर्थन मिला है अहले सुबह से ही बजरंग दल एवं सनातन धर्म के युवाओं ने गुमला बंद को सफल बनाने के लिए हर चौक-चौराहों से लेकर गलियों में बंद का शांतिपूर्ण ढंग से अपील करते हुए नजर आए वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पर्यटकों की हत्याकांड को लेकर हो रही संवेदना एवं पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई शुरू हो आम लोगों ने भी बंद का समर्थन किया वहीं आज शहर के बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों सहित ठेले खोमचे सब्जी से लेकर फल के विक्रेताओं को लेकर चले या टेंपो चालक सभी ने स्वत पहलगाम में निहत्थे हिन्दू पर्यटकों की मौत जो पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई है उसके विरोध में जन समर्थन किया है एवं भारत सरकार से आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई शुरू हो संदेश दिया गया।

यहां बताते चलें कि गुमला बंद का आह्वान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों द्वारा किया गया था एवं हर लोगों ने भी मानवीय संवेदना उन लोगों के प्रति जो अपनी जान गंवाई है उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसे आतंकवादियों एवं संरक्षण देने वाला पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अपनी मंशा देश के प्रधानमंत्री जी को दे दी है कि हम आपके साथ है आतंकी संगठन एवं नापाक इरादों को लेकर पाकिस्तान जो बार-बार ऐसा करने से बाज नहीं आ रहा है उसे करारा जवाब इस बार दिया जाए।