सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचने वाले पांच लोगों को मिला 5-5 हजार का इनाम 

0
404

 

 

घायलो को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये तो मिलेगा पांच हजार रुपया का इनाम : डॉ. संजय कुमार
भंडरा/लोहरदगा।  अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर झंझट नहीं बल्कि, सरकार इनाम दे रही है। केंद्र सरकार की नई पहल के अनुसार घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर पांच हजार का नकद इनाम मिल रहा है। इस योजना में 1 लाख रुपये तक के इनाम का भी प्रावधान है।  शनिवार को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रखंड के पांच लोगो को नेक नागरिक का सम्मान के साथ पांच पांच हजार रुपया नगद दिया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शुरूआती घंटे के भीतर अस्पताल ले जाने वाले को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना 15 अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी होगी। मौके पर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि इस योजना का मकसद मदद करने वाले लोगों को उत्साहित करना है। ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत और जरूरी इलाज मिल सके। नियम के अनुसार नकद पुरस्कार के साथ-साथ व्यक्ति को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि ये इनाम पाने वालों में सबसे योग्य और अच्छे लोगों के लिए 10 इनाम राष्ट्रीय स्तर के होंगे। जिसके तहत इन 10 लोगों को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया की अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित करता है तो डॉक्टर से कंफर्म करने के बाद पुलिस ऐसे नागरिक को एक आधिकारिक लेटर पैड पर लिखकर, उसके काम को प्रमाणित करेगी। जिसके बाद उसकी एक कॉपी संबंधित पुलिस थाने द्वारा जिला स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति को भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। यदि घायल को शख्स खुद अस्पताल लेकर जाता है तो इसकी सारी जानकारी अस्पताल प्रबंधक खुद पुलिस को देगा। इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को प्रमाणित करने के बाद आगे की कार्यवाही करेगी। एक व्यक्ति एक साल में ज्यादा से ज्यादा पांच बार इनाम पा सकता है। उन्होंने आम लोगो से अपील की घायलो को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये और नगद इनाम पाये ।इस मौके पर खुर्शीद अंसारी,सूरज महतो,राजेंद्र लकडा,जीतराम कच्छप,राजू साहू को पांच पांच हजार का चेक दी गई। इस मौके पर भंडरा थाना सब इंस्पेक्टर विकास विश्कर्मा , बीपीएम मैरी बेक , साजिद अंसारी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।