सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

0
414

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा थाना क्षेत्र के सराढू बगीचा के पास दो मोटरसाइकिलों की हुई आपसी टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय मृतक महेश गंझू बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा का रहने वाला बताया गया। वहीं घायलों में पवन भुईयां पिता बासुदेव भुईयां ग्राम राहम के बडकी टांड व मुकेश भुईयां ग्राम काशीयातु सिमरिया निवासी है। लोगों की मानें तो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की लापरवाही मृतक महेश को भारी पड़ी। उसके सर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सभी घायलों को आम्रपाली परियोजना में मौजूद एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।