सड़क दुर्घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत, एक घायल…

0
216
भंडरा/लोहरदगा। भंडरा से सिसई जाने वाली सड़क पर लोहरदगा राइस मिल के पास मालवाहक गाड़ी से दबकर एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गया जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल को चिकित्सा हेतु रिम्स भेजा गया। दोनों भाई अपनी मौसी की शादी में सामिल होने मोटरसाइकिल से भरनो थाना क्षेत्र के पहरकेसा गांव जा रहे थे। इसी बीच भंडरा से आगे जाने के बाद लोहरदगा राइस मिल मोड के पास मोटरसाइकल सहित ट्रक के नीचे आ गए। मौके पर ही दुर्घटना स्थल में ही बच्चे की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सोएब सेख पिता जियाउल सेख रंकुली गांव थाना सेरेंगदाग निवासी के रूप में किया गया है जबकि मृतक के भाई शाहिद शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रोड जाम करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर शव नहीं उठाने दिए। घटना को लेकर आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों जुटे और हंगामा किया। सूचना पर पहुचे बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी गौतम कुमार के समझाने के बाद सभी माने।मौके पर ही तत्काल राइस मील मालिक ने एक लाख रुपये का मुआवजा दिया। वही थाना प्रभारी ने ट्रक नम्बर जेएच 19 सी 5607 को जप्त कर लिया है।बताया गया कि हादसे की वजह राइस मील जाने वाली सड़क पर मोड़ के समीप ठोकर एवं बोर्ड नही लगाया जाना माना गया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर घटना होने का संदेह जताया है।