संदेहास्पद स्थिति में विवाहीता की मौत, सात के विरुद्ध मामला दर्ज, पति गया जेल

0
344

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के जांगी पंचायत के चोराही गांव में गुरुवार देर शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतिका काजल कुमारी 22 वर्षीय पति अशोक कुमार यादव है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का शव बरामद किर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतका और उसके पति के बीच कुछ बातों को लेकर मामूली विवाद हुई थी। जिसे लेकर महिला अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजन जबतक फांसी के फंदे से उतारते तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मृतक महिला के मायके वाले पहुंचे और बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। महिला के पिता प्रेम यादव चतरा सदर थाना क्षेत्र लुपुंगा निवासी ने सिमरिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि ससुराल वालो ने दहेज को लेकर मेरी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी है। उन्होंने बेटी के पति के साथ-साथ अन्य सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। इधर थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि थाना कांड संख्या 43/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। साथ ही मृतिका महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।