
चतरा। एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट प्रोटक्शन काउंसिल ऑफ इंडिया नामक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुशंसा पर चतरा जिला का कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार को नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष बनने पर संजीत कुमार ने कहा कि चतरा में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता और प्रशासन की मदद से सुलझाने का प्रयास करूंगा और हमारा प्रयास होगा कि चतरा अपराध मुक्त हो साथ ही जिले में नशा और नशे के सौदागर पर भी काबू पाने का भी प्रयास किया जाएगा।