
चतरा/सिमरिया/पत्थलगड़ा/इटखोरीः रविवार को शहर से गांव तक का माहोल मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर राम मय हो गया। दोपहर में जिला स्वर्णकार संघ ने जिला मुख्यालय में झंडा जुलूस निकाला। जुलूस में संघ के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं समाज के प्रबुद्धजन शामिल थे। उसके कुछ देर के बाद विभिन्न क्लबों के सदस्य गाजे-बाजे के साथ केसरी चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में अस्त्र-शस्त्र की पूजा अर्चना करने के उपरांत जुलूस और झांकी निकालने की तैयारी प्रारंभ की। शहर में दो दर्ज से अधिक अखाड़ों द्वारा जुलूस और झांकी निकाली जा रही है। झांकी को देखने के लिए शहर की सड़कों पर पुराना पेट्रोल पंप से लेकर अव्वल मोहल्ला काली मंदिर तक मुख्य सड़क पर लोगों का हुजूम जमा था। वहीं जय श्रीराम, जय हनुमान के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। जुलूस को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए हैं। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। रामनवमी जुलूस को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरा का सहारा ले रही है। प्रखंडों में भी ड्रोन कैमरे से आसपास की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दुसरी ओर जुलूस के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए एसपी ने संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्त, सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगहबानी के साथ कुछ प्रशिक्षित जवानों को सादे वर्दी में भी तैनात किया है। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय को छोड़कर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रविवार को श्री रामनवमी पर झंडा जुलूस निकाला गया। झंडा जुलूस विभिन्न अखाड़ों द्वारा जय श्री राम व बजरंगबली के जय कारे के साथ निकाला गया। जबकि ढोल ताशा से के साथ डीजे साउंड पर राम भक्तों ने जमकर ठुमके भी लगाए। प्रखंड के बारियातु, गंगापुर, केंदुआ, पहरा, सिंदुआरी, मंझगांवा, पिंडारकोण सहित अन्य गांव में झंडा जुलूस व पेकसा एवं द्वारी में मनमोहक झांकियां निकाली गई। जबकि विभिन्न अखाड़ों में राम भक्तों ने जमकर अस्त्र-शास्त्र के साथ लाठी खेल का प्रदर्शन किया। बीच-बीच में जय श्री राम के नारे से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो रहा था। वहीं दूसरी संपूर्ण प्रखंड में राम भक्तों द्वारा अपने-अपने घरों में बजरंगबली का ध्वज लगाया गया। झंडा जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।