न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर/पत्थलगड़ा (चतरा): राज्य के श्रम नियोजन एवम कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता सोमवार को गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान सर्वप्रथम गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मंत्री श्री भेगता, सिमरीया एसडीओ सुधीर कुमार दास, बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, प्रमुख अनिता यादव, उपप्रमुख प्रितम यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के तहत 2 स्वयं सहायता समूह को मिनी ट्रैक्टर, सीसीएल से प्राप्त 3 समूहों के बीच छह लाख की राशि का डमी चेक, पीएम आवास के 5 लाभुकों को तृतीय क़िस्त की राशि व घर की चाभी, 10 मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड, 10 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री राज्य पेंशन योजना के 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, 5 दिव्यांगों को पेंशन स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले योजना के 10 किशोरियों को स्वीकृति पत्र, 31 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते मंत्री ने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी जनता का कार्य त्वरित गति से करें। छोटे मोटे काम के लिये लोगों को परेशान न करें। उन्होने कहा चतरा के युवा अब अपनी मेहनत से जिले की छवि बदल रहे हैं। राज्य सरकार रोजगार मुहैया कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। बेरोजगार युवक युवतियों को आवासीय ट्रेनिंग देकर उनका कौशल विकसित किया जाएग। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव यादव, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, डेगन गंझू, मुकेश कुमार साव, दिनेश भारती सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय में आयोजित समारोह में श्रम मंत्री ने लाखों रुपये की परिसंम्पत्ति का वितरण किया। मंत्री श्री भोगता के द्वारा जेएसएलपीएस के एक स्वयं सहायता समूह को मिनी ट्रैक्टर दिया गया। साथ ही पीएम आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड, कई ग्रीन राशन कार्डधारियों को पैकेट बंद राशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले योजना के किशोरियों को स्वीकृति पत्र व सोना सोबरन योजना के लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया। इसके पश्चात मंत्री प्रखंड के नावाडीह में आयोजित ग्यारह दिवसीय महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान एसडीओ सिमरिया, बीडीओ मोनी कुमारी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रमुख मनीषा कुमारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव, मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, राधिका देवी सहित अन्य शामिल थे।