शाम को टहलने निकले दो बच्चे लापता, परिजनों को सता रही अनहोनी की चिंता, पुलिस से लगाई गुहार

0
390

हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलहेत गांव के चतरीमौव टोला से सात दिन पूर्व शाम को घूमने निकले दो बच्चों के लापता होने की घटना सामने आई है। इस घटना से परिजन और ग्रामीण बहुत चिंता में हैं। दोनों बच्चे पिछले सात दिनों से घर से लापता हैं। इस संबंध में दोनों के परिजन हंटरगंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई है। इस दौरान परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि दोनों बच्चे घूमने के लिए 02 अप्रैल शाम तिलहेत (चत्रिमौव) अपने-अपने घर से निकले थे। उसी दिन शाम से ही गांव से दोनो बच्चे अचानक से लापता हो गए। लापता बच्चों में तिलहेत चत्रिमौव निवासी बाबूलाल भुईयां का 16 वर्षीय पुत्र रामबिरबल भुईयां, जो नौवीं कक्षा का छात्र है। वही इसी गांव का राजेश भुईयां का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार, जो सातवीं कक्षा में पढ़ता है, दोनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरधारा के छात्र हैं। इधर परिजनों ने बताया कि 02 अप्रैल की शाम को मजदूरी कर घर वापस लौटे तो बच्चों के गायब हैं, तो हम सभी परेशान हो गए। एक सप्ताह काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो इस संबंध में दोनो के पिता के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। सात दिनों से बच्चों के लापता रहने के कारण परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन बेहद चिंतित है।