शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त मैट्रीक परीक्षा संपन, बीडीओ ने किया निरीक्षण
मयूरहंड(चतरा)। बुधवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस 2 विद्यालय में परीक्षा केंद्र में आयोजित मैट्रीक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहोल में सपन हो गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्राधिक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र में केबी उच्च विद्यालय इटखोरी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मयूरहंड, फुलांग, सोकी एवं शैलजा गिरजा उच्च विद्यालय करमा के कुल 582 परीक्षार्थियों में 576 ने बुधवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा लिखी। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिए दंडाधिकारी के रुप में बीपीओ राजीव रंजन सिंह, मनरेगा जई राजीव रंजन दास, एक केंद्राधिक्षक के अलावा चौदह विक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनता पाया गया।