शरारती तत्वों ने एक साथ चार मचानों में लगा दी आग, मवेशियों चारा जला, पीडितों ने सहायता की लगाई गुहार

0
216

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के दुम्बी गांव में बीते रात चार मचनों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जिससे मचान के ऊपर रखे पुवाल जलकर राख हो गए, घटना रात करीब 9ः00 बजे की है, मचान में आग लगने के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया पर आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते चारों मचान समेत पुवाल जलकर राख हो गए।, जिन मचानों में आग लगी वे सभी एक ही स्थान पर थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दुम्बी निवासी सुरेश प्रजापति, द्वारिका प्रजापति, नरेश प्रजापति व लोकन प्रजापति के मचान में आग लगी थी। उक्त सभी पीड़ितों ने थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है। साथ ही आगलगी में हुए नुकसान को लेकर पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।