न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिंदवारी खुर्द गांव के बूथ 168 में हर बार की तरह इस बार भी मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। परंतु मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड दिखाने के बावजूद भी लिस्ट में नाम न होने के कारण युवक मोहम्मद इनामुल पिता मो. रफीक अपना मतदान नहीं कर सका और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने से वंचित रह गया। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार द्वारा लगातार नए व दुटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाए, इसके बाबजूद युवक का नाम मतदाता सूची में मतदाता पहचान पत्र होने के बाद भी कैसे नहीं चढ़ा।