वेलकम ढाबा का प्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

0
204

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड के चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क के जपुआ गांव समीप वेलकम ढाबा का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, मुखिया निर्मला देवी, ढाबा संचालक अरविंद दांगी व सुनील दांगी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करने के उपरांत फीताकाटकर किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ढाबा खुलाना, राहगीरों व ग्रामीणों के लिए काफी सहुलित होगी। ढाबा संचालकों को बेहतर सेवा के साथ मृदु भाषी बनने की अपील की। मौके पर समाज सेवी उपेंद्र दांगी सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।