वृद्ध व दिव्यांग वोटर लोकतंत्र का बने हिस्सा, बुलंद हैसले के साथ किया मतदान

0
143

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में जिले के चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को शांतिपूर्ण संपन हुआ। इस चुनाव में जिले के सिमरिया, पत्थलगड़ा, इटखोरी, मयूरहंड, टंडवा, गिद्धौर, हंटरगंज, प्रतापपुर, कंदा, व सदर अािद प्रखंडों में दर्जनों की संख्या में 85 से उपर के उम्र वाले वृद्ध मतदाता लोकतंत्र का हिस्सा बने। क्षेत्र के दिव्यांग व वृद्धों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी बुथ पर अलग व्यवस्था रहने से सभी को वोट करने में काफी सहुलियत हुई। वोलेंटियरों ने ऐसे लोगों को बुथ तक पहुंचाने में सहायता की। सिमरिया प्रखंड के दुंदवा निवासी वृद्ध सखिया देवी मतदान कर काफी खुश दिखी। भले हीं वृद्धों को युवाओं के कंधे के सहारे तो दिव्यांग अन्य संसाधनों से मतदान केंद्रों तक पहुंच कर वोट किया। लेकिन उनमें मतदान के प्रती जज्बा युवाओं व सामान्य मतदाताओं से कम नही दिखा। जब वृद्ध व दिव्यांगों से मतदान के बारे में पूछा गया तो उन्हांेने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाने के लिए मतदान करने पहुंचे हैं। लोक तंत्र के इस महापर्व में वृद्ध व दिव्यंागों के जज्बे ने अन्य को भी मतदान के लिए प्रोत्साहीत किया।