विहिप के मतदाता जागरूकता अभियान के लोकसभा संयोजक बने संजय चौबे एवं सह संयोजक भुनेश्वर साहू

0
294

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मतदाता जागरूकता अभियान 2024 को लेकर विश्व हिंदू परिषद चतरा लोकसभा संयोजक संजय चौबे तथा सह संयोजक भुनेश्वर साव को बनाया गया। साथ हीं चतरा लोकसभा अंतर्गत आने वाले पांचो विधानसभा के संयोजक तथा सहसंयोजकों की भी घोषणा की गई है। जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक सुधीर कुमार तथा सह संयोजक अंकित पांडेय, इंद्रजीत कुमार को तथा सिमरिया विधानसभा के संयोजक तारकेश्वर गुप्ता तथा सह संयोजक ठाकुर राकेश रंजन को बनाया गया है। उक्त घोषणा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री मिथलेश्वर मिश्र के द्वारा किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान कर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रहित में वोट प्रतिशत बढ़ाने की हैं।