विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में शामिल हुए सांसद

0
140

चतरा। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में चल रहे धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान ने मंगलवार को चतरा जिले में गति पकड़ी। इस अभियान के तहत संगठन के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलकर धर्म रक्षा निधि में योगदान देने का आग्रह कर रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य केवल आर्थिक योगदान प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मंगलवार को अभियान में सांसद कालीचरण सिंह ने अपनी भागीदारी दर्ज की और धर्म रक्षा निधि में समर्पण देकर समाज को प्रेरणा दी। उनके साथ जिला मंत्री सुधीर कुमार और बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित पांडेय ने भी इस अभियान को नेतृत्व प्रदान किया। दोनों ने बुद्धिजीवियों से बातचीत के दौरान धर्म रक्षा निधि अभियान के महत्व और संगठन की नीतियों पर प्रकाश डाला। धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में अपनी सहभागिता मुख्य रूप से राजेश पासवान, चंपा देवी और अन्य स्थानीय लोगों ने दी। संगठन के प्रतिनिधियों ने इसे समाज में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एक आवश्यक कदम बताया और सभी से इस अभियान में सहयोग देने की अपील की।