विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन

0
124

चतरा। विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लावालौंग प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ विपिन कुमार भारती ने किया। जबकी कार्यक्रम में प्रमुख मनीषा देवी, बीटीएम बिरेन्द्र प्रसाद एवं एटीएम चंद्रभूषण विशेष रुप से उपस्थित थे। मौके पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड की विस्तृत जानकारी देने के साथ कृषकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया। बीडीओ के साथ बीटीएम एवं एटीएम ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य लोगों को मिट्टी की गुणवत्ता, प्रकार एवं परीक्षण कर उसमें प्रयोग किए जाने वाले जैविक एवं रासायनिक पदार्थों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही मृदा प्रदूषण एवं संरक्षण के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों से भी लोगों को रूबरू कराया गया। आगे बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ नें 2013 में इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी। साथ ही इसे थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की स्मृति के रूप में मनाया जाता है। जो मृदा सुधार के प्रति समर्पित थे। पहली बार इसे 2014 में मनाया गया था। आगे उन्होंने बताया कि स्वस्थ मिट्टी के बिना पौधों, जानवरों और मनुष्यों के स्वस्थ जीवन की कल्पना तक संभव नहीं है।