-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छोटा अजियातू गांव में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएफओ हुए शामिल

0
97

झारखण्ड/गुमला -विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को दिन के 12 बजे छोटा अजियातू गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुमला डीएफओ बेलाल अहमद, प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण शामिल हुए। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए डीएफओ बेलाल अहमद ने कहा कि वृक्ष पेड़ पौधों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। जंगल में कोई भी ग्रामीण आग ना लगाए। आग लगने से जंगल में छोटे-छोटे कई पेड़ पौधे जीव जंतु खत्म हो जाते हैं।आने वाले भविष्य के लिए हम सभी को जंगलों को बचाना है।ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके। जंगलों में वृक्षों की हो रही अवैध कटाई को हम सभी को मिलजुल कर रोकने की जरूरत है। पर्यावरण सुरक्षित है तो कल है।इन सभी बातों को हम सभी को समझने की जरूरत है। गांव में किसी भी तरह की समस्या जंगलों की रक्षा करने को लेकर वह अन्य समस्याओं पर हो तो आप सीधे मुझे बताएं । लकड़ी माफियाओं की सूचना अगर किसी को मिलती है। तो वह जरूर मुझे बताएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।वही प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण ने कहा कि आप लोग विभाग के कर्मियों से मिलकर जंगलों की रक्षा करें। हम सभी का यह दायित्व बनता है को जो हमें फल फूल देते हैं उन्हें हमें संरक्षित करने की जरूरत है। वही विभाग समन्वयक अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि पेड़ पौधा संरक्षित करना लोगों को बताना है। इसके लिए हम सभी को कृत संकल्पित होने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में पेड़ पौधों को संरक्षित के लिए शपथ लिया गया।और साथ ही गांव में ही अतिथियों द्वारा दो आम के पौधे लगाए गए।इसके पूर्व अतिथियों को पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। जहां माला पहनकर स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में बिजेंद्र कुमार,पीटर बाड़ा,फूलचंद उरांव, सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।