न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। विभागीय लापरवाही के कारण कुंदा प्रखंड के पिंजा, चाया, बटखेता गांव के ग्रामीण इस अधुनिक युग में भी बीते एक वर्ष से बिजील से वंचीत हैं। स्थित ऐसी है कि एक वर्ष बीत जाने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण बिजली सेवा उक्त गांवों में बहाल नहीं की गई है। ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व चाया संबोर्ड से गांव तक बिजली तार की चोरी हो गई थी, लेकिन तब से अब तक विभाग ने बिजली सेवा बहाल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वही ग्रामीणों ने विभाग से बिजली बहाल करने की पुनः अपील की है। ग्रामीणों का कहा है कि वे अंधेरे में रहने को विवश नहीं होना चाहते हैं। बरसात के दिनों में रात के अंधेरे में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण लालू यादव, मनोज यादव, जसवंत यादव, सतेंदर यादव, प्रदीप यादव, नागेन्दर यादव आदि का कहना है कि बिजली के अभाव में उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और वे कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है।