न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरियाः बुधवार को चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर विशेष कर सुदुरवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों के अलावे जिला बल, व होमगार्ड आदि के जवानों की तैनाती की गई थी। सिमरिया को 12 सेक्टर में बांटा गया था और सुरक्षा में जिला बल के अलावे सीएपीएल और आईआरबी के जवान लगाये गये थे। वहीं सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई थी। सिमरिया में एसडीपीओ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी मानव मयंक व पत्थलगड़ा में बीडीओ कलेंद्र साहु, सीओ उदल राम व थाना प्रभारी आलोक रंजन विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। पदाधिकारी बारी-बारी से सभी बुथों पर स्वंय जाकर निरीक्षण कर रहे थे और सुरक्षा मैं तैनात सुरक्षा बलो को निर्देश दे रहे थे। ब्यापक व्यवस्था रहने के कारण इस बार सभी जगह शांति व्यवस्था बनी रही।