विद्युत विभाग ने 15 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

0
114

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत सलगा गांव में विद्यत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर 15 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया है। छापेमारी अभियान कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देशानुसार चलाया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि बगैर बिजली बिल जमा किये, बिजली जलाते हुए पकड़े जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में सन्तोष कुमार, महावीर दांगी, विकास कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।