
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरहु स्थित राज संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर से चापाकल खोलकर समरसेबल पंप की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य मोहन प्रसाद आर्य ने शीला ओपी में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कही है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि होली के बाद जब विद्यालय खुला तो विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया कि विद्यालय परिसर के पीछे स्थित चापाकल से चोरों ने समरसेबल पंप को चोरी कर लिया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विद्यालय परिसर से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई है। शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे ने कहा कि मामला दर्ज कर कांड के उद्वभेदन के लिए कर्रवाई की जा रही है।