
वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवां पंचायत भवन में जीवन ज्योति बीमा के तहत वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर बीके सिंह ने किया। इस मौके पर उपप्रमुख प्रीतम यादव, डीडीएम नवार्ड सहित अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जीवन ज्योति बीमा के तहत होने वाले लाभ के साथ वित्तीय जागरूकता को लेकर कई जानकारी दी गई। साथ ही स्व. बीरेंद्र कुमार की पत्नी ममता कुमारी, स्व. पूनम कुमारी के पति राजेश कुमार साव तथा स्व. आरती देवी के पति मेघन राणा को दो-दो लाख रुपए का चेक दिया गया। इस दौरान लोगों से जीवन ज्योति बीमा कराने की सलाह दी गई। शिविर में में एफआई शशि शेखर, डीडीएम मृत्युंजय बक्सी, पीतीज ब्रांच मैनेजर मंटू कुमार, पीआरपी अजय सिंह राखी कुमारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
प्रखंड संचालन समिति के बैठक में लिए गए कई निर्णय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा संचालन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश पति पातरा सहित कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में रुआर कार्यक्रम के साथ विद्यालय में बनने वाले मध्याह्न भोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें बच्चों के नामांकन तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन देने पर जोर दिया गया। साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिंद्धेश्वर पांडेय, नीरज सिंह, बाल विकास परियोजना प्रवेशिका, शिक्षक अशोक दांगी समेत अन्य मौजूद थे।