विकास हत्याकांड की एसडीपीओ ने की जांच

0
534

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के ठाकुरवाड़ी निवासी कृष्णा भुइंया के पुत्र विकास भुइंया हत्या कांड की जांच को लेकर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल शुक्रवार को गिद्धौर पहुंचे। उन्होंने शव बरामद होने वाले स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इस दौरान आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। इसके अलावा एसडीपीओ ने मृतक के परिजन से मिलकर मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। बताते चले कि बीते रविवार को गिद्धौर मुख्य चौक के समीप नसीम अली के छत पर संदिग्ध अवस्था में विकास का शव बरामद किया गया था। इसी मामले को लेकर एसडीपीओ जांच के लिए गिद्धौर पहुंचे। जांच के दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।