
जांच अभियान के दौरान टंडवा में पसरा सन्नाटा
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार दोपहर में वाणिज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो हजारीबाग द्वारा टंडवा में संचालित एक दर्जन से अधिक व्यावासिक प्रतिष्ठानों में की गई ताबड़तोड़ एक साथ औचक छापेमारी से घंटों अफरातफरी मचा रहा। दो छोटे वाहनों से पहुंचे जांच टीम का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज कर रहे थे। वहीं छापेमारी की भनक लगते हीं कई संचालक अपने -अपने प्रतिष्ठानों का शटर बंद कर मौके से फरार हो गये। जो चपेट में आये जांच टीम ने वहां बारिकी से बिक्री व भंडारण पंजी समेत आय- व्यय का लेखा-जोखा समेत अन्य चीजों का बारिकी से पड़ताल करते दिखाई दिये।कार्रवाई के संदर्भ में विस्तृत जानकारी हेतु पूछे जाने पर असिस्टेंट कमिश्नर श्री मिंज ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर बताया कि सिर्फ उनके कार्यालय से हीं जानकारी दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो कुछ व्यवसायियों द्वारा जीएसटी व इनकम टैक्स में भारी धांधली बरतने की गुप्त शिकायतों के आधार पर उक्त कार्रवाई हुई है। बहरहाल, इन दिनों टंडवा में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रमंडलीय अधिकारियों द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी व कार्रवाई से प्रशासनिक , राजस्व, चिकित्सा , परिवहन व कारोबार समेत अन्य विभागों में धांधली करने वाले लोगों के बीच भारी हड़कंप मचा हुआ है।