
न्यूज स्केल संवाददात,(रोहित अलबेला)
हंटरगंज(चतरा): हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा स्थित राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय 31 वर्षाे से लगातार शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। शिक्षकों की कमी विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में बाधक सिद्ध हो रही है। ज्ञात हो की विद्यालय की स्थापना 1961 हुई और लगभग 30 वर्षों तक यहां सभी विषयों के शिक्षक कार्यरत थे। पर 1992 से लेकर अब तक यहा शिक्षकों की कमी लगातार देखने को मिल रही है। विद्यालय में 9ींव व दसवीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 704 है। पर इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षकों की नियुक्ति है। जो अनुपात सम्बन्धित विभाग की निष्क्रियता को साबित करने के लिए पर्याप्त है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो सभी ने बताया कि यहां शिक्षकों की भरपूर कमी है। वहीं विद्यालय के प्रभारी जयंत कुमार से जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल में 11 शिक्षक और प्लस 2 में 12 शिक्षक होने चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि जब विद्यालय में शिक्षकों के इतने अधिक पद सृजित हैं तो अबतक पदस्थापन आखीर क्यों नही हुआ। परीणामस्वरुप पाण्डेयपुरा हाई स्कूल के बच्चे तैयारी के लिए निजी कोचिंग में पढ़ाई करने को मजबुर हैं। ग्रामीणों से भी इस मामले में बात किये जाने पर उनकी बस एक ही मांग है की सम्बन्धित विभाग जल्द से जल्द संज्ञान ले और यहां शिक्षकों की कमी जैसे गंभीर मामले का निपटारा करे।