वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

0
85

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशन में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया द्वारा बुधवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन प्रखंड के शीला में संचालित संत थॉमस स्कूल में किया गया। विधिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद एवं रंजन कुमार मिश्रा ने बतलाया कि हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। यह वो दिन है जब पूरी दुनिया बुजुर्गों के सम्मान में एक साथ खड़ी होती है। भारत सरकार भी देश के वरिष्ठ नागरिकों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रही है। घर के बुजुर्गों को परिवार की नींव कहा जाता है, बुजुर्गों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उनसे सलाह लेनी चाहिए। उनका स्नेह और प्यार अनमोल है। इस साल हम 33वां वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके अलावे दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।