
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिंदुवारी कला गांव से अवैध तरीके से वन भूमि में घर बनाने के जुर्म में दो लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। बताया गया कि विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ और वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पीतीज बीट के वनपाल आरएल यादव के नेतृत्व में गठित टीम, घटना स्थल पर पहुंची तो देखा की सिंदुवारी कला गांव निवासी बसंत भुइयां पिता परमेश्वर भुइयां एवं ननकू यादव पिता सोहराय यादव के द्वारा रात्रि का लाभ उठाकर सिंदुवारीकला वन भूमि प्लॉट संख्या 2 में अवैध तरीके से घर का निर्माण में लगे थे। यह लोग मजदूरी कर रहे थे। दोनों को गिरफ्तार किया गया एवं स्थल से कई सामग्री जप्त की गई है। बताया गया कि घर बनाने वाले का नाम शत्रुघ्न बताया जा रहा है। वहीं गठित टीम बसंत भुइयां व ननकू यादव को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। टीम में चतरा वनपाल कमल किशोर, वनरक्षी निशांत कुमार आदि शामिल थे।