लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए पवन तिग्गा
लोहरदगा। लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) लोहरदगा के तत्वावधान में एक समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष मो. क्यूम अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम उपस्थित रहें ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सामाजिक न्याय आधारित पार्टी है । लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी 14 सीटों पर नामांकन करी थी ! दो जगह नामांकन रद्द हो जाने के कारण शेष 12 सीटों पर ही चुनाव लड़ पाये थे । साधन-संसाधन और संगठन के अभाव में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी सम्मानजनक वोट प्राप्त हुए । अब संगठन विस्तार कार्य तेज गति से हो रहा है ।इसीलिए झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है !
प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम ने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ कुछ सीटों को चिन्हित भी किया जा रहा है ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर सके । लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास चल रहा है ।
पार्टी में शामिल होने के बाद पवन तिग्गा ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़कर लगभग चार हजार वोट प्राप्त किया था , अब लोकहित अधिकार पार्टी को मजबूत बनाने में अपना योगदान दूंगा। बैठक में मुख्य रूप से रामचंद्र भगत , स्थेर लकड़ा, बसंती देवी, मुकेश कुमार सिंह , सुकरु उरांव , शशि नंदन भगत , गोवर्धन महतो , लक्ष्क्षु उरांव , विश्वजीत उरांव , श्रीमती रश्मि उरांव , फिरोज अंसारी , योगेन्द्र उरांव , करमीला कुमारी , सदाम अंसारी, मोजीब खान ,फिरोज अंसारी, विनोद कच्छप, साजिद अंसारी, दीपक महली ,समेत सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
*भवदीय :- क्यूम अंसारी , जिलाध्यक्ष , लोकहित अधिकार पार्टी , लोहरदगा !*