लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत कांग्रेस की हुई बैठक, विभिन्न प्रकोष्ठों के चुने गए अध्यक्ष

0
199

न्यूज स्केल संवाददाता
गुमलाः जिले के चौनपुर प्रखंड के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बाड़ा के अध्यक्षता में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत बैठक आहुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चौतु उरांव, गुमला विधानसभा कोऑर्डिनेटर गौतम सागर उपस्थित थे। लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को बतलाया गया। वहीं लीडर डेवलपमेंट मिशन के तहत आदिवासी कांग्रेस का प्रखंड अध्यक्ष उत्तम खलको, ओबीसी के जिम्मेवारी किशन टाना भगत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के अहमद रजा, महिला कांग्रेस की पुष्पा टोप्पो, युवा कांग्रेस की अमन सागर लकड़ा, देनप दिलशाद खान, एसी प्रकोष्ठ नरेंद्र कुमार पासवान को प्रखंड की जिम्मेवारी दी गई। वहीं चुने गए सभी सेल प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष को विधानसभा कोऑर्डिनेटर द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ, पंचायत , प्रखंड, जिला स्तर में कार्यकर्ता जो सेवा भाव से पार्टी एवं ग्रामीणों के लिए काम करते हैं जो सक्रिय है और आगे बढ़ नहीं पाते हैं वैसे सक्रिय सदस्यों को आगे लाना है। और लीडर के रुप में उन्हें प्रोजेक्ट करना है। जो आज हम सभी ने मिलकर संगठन का विस्तार किया है आने वाले दिनों में संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। गुमला विधानसभा कोऑर्डिनेटर श्री सागर ने कहा कि सेल प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष जल्द अपनी कमेटी का विस्तार करें। आप सभी झारखंड में गठबंधन द्वारा चल रहे सरकार की लाभकारी योजना को लोगों को बताएं। तभी हम मजबूत होंगे और 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे और राहुल गांधी जी सदन में गरीबों की आवाज बनते है तो आप सभी उनके नक्शे कदम में चलते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। मौके पर खुद भगत दुखी, बेलसाजर मिंज, तरुण गोप, शाहिद अहमद, अल्बर्ट तिग्गा, बेरनार्ड टोप्पो, आलोक कुजूर, लाजारूस बेक, क्रिस्टोफर खलखो, अरुण केरकेट्टा, फिलमोहन बरला, जॉन मिंज, एजाज खान, जस्टिन बाड़ा, आलोक लकड़ा और काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।