लावालौंग के कौशल नें एआईआर की दूसरी परीक्षा में भी मारी बाजी

0
346

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग प्रखंड के बान्दू गांव निवासी कौशल किशोर ने एआईआर में लगातार दूसरी बार बाजी मारकर प्रखंड क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के बान्दू गांव निवासी सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अर्जुन साहू के पुत्र कौशल किशोर ने हाल में ही राजभाषा अधिकारी चयन परीक्षा में देश भर में 32वां रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया था। इसके बाद पुनः श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एआईआर परीक्षा में उन्होंने पुनः भारत भर में 20वां रैंक लाकर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया है। ज्ञात हो कि लावालौंग की पहचान नक्सलियों के जन्मदाता एवं निर्माणकर्ता के रूप में जाना जाता था। वहीं अब कौशल किशोर जैसे कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करके सफलता के शिखर तक पहुंच कर नाम रौशन कर इस कलंक से मुक्त कराने का काम किया है। कौशल नें प्रखंड क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा है कि अगर मन में कुछ बड़ा करने की सच्ची निष्ठा और लगन हो तो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मायने नहीं रखता है। बस जरूरी है बच्चों के अंदर योग्यता को तरासकर उनके माता-पिता एवं गुरुजनों को आगे बढ़ाने की। ज्ञात हो कि कौशल पूर्व में भी सिविल सेवा परीक्षाओं के साक्षात्कार एवं केंद्र व राज्य के विभिन्न परीक्षाओं के अंतिम पड़ाव तक पहुंच कर भी असफल रहे। परंतु कुछ कर गुजरने की जज्बे ने अंततः उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचने से नहीं रोक सका। कौशल के माता-पिता वर्तमान में जिला मुख्यालय के पूर्णिया तालाब दिभा मोहल्ला में निवास करते हैं। कौशल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा, बहन-बहनोई, परिवार के अन्य सदस्यों, मित्रों एवं गुरुजनों को दिया है।