झारखण्ड/गुमला -लायंस क्लब 322 (ऐ) जिला पुरस्कार ( प्रशंसा) वितरण समारोह 2023 –2024 का रांची कांके रोड स्थित महल रिसोर्ट मे जिला पाल कमल जैन के अध्यक्षता मे सफल पूर्वक आयोजित किया गया इस अवसर पर कुल 322 ऐ के अन्तर्गत आने वाले कुल 93 लायन्स क्लब को आमंत्रित किया गया था लायन्स क्लब गुमला के 6 सदस्यीय पदाघिकारी एवम सदस्य इस समारोह मे शामिल हुए,। शामिल होने वालो मे पुर्व लायन्स क्लब अघ्यक्ष शकर लाल जाजोदिया ,सचिव अशोक कुमार जायसवाल, पुर्व कोषाध्यक्ष गुलाब चन्द्र प्रसाद चेयर पर्सन मुरली मनोहर प्रसाद, लायन्स सदस्य योगेन्द्र प्रसाद साहु ,लायन्स शिव कुमार लाल , ने भाग लिया , इस समारोह के मुख्य अतिथि सह जिला पाल श्री कमल जैन ने गुमला लायन्स क्लब ऑफ गुमला के पुर्व अघ्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया को 2023–2024 सत्र के लिये जिला हीरो अघ्यक्ष ऑफ लायन्स क्लब के नाम से सुशोभित करते हुए तालियो के साथ पुरस्कृत किया । लायन्स क्लब औफ गुमला के सचिव अशोक कुमार जयसवाल को वर्ष 2023-2024 सत्र के लिये बेस्ट सचिव ऑफ लायन्स क्लब के नाम से सुशोभित करते हुए तालियों के साथ पुरस्कृत किया गया । लायन्स क्लब के चेयरपर्सन मुरली मनोहर प्रसाद को भी इनके जनसेवा की भावना से प्रभावित होकर पुरस्कृत किया गया ,। इसके अलावे उड़िसा के पुरी घाम मे 322 (ऐ) लायन्स क्लब का विशेष समारोह मे अच्छे प्रदर्शन के लिये ,बैनर ,फोटोग्राफी मेंबरशिप आदि के लिये भी गुमला लायन्स क्लब ऑफ गुमला को पुरस्कृत किया गया , लायन्स क्लब के जिला पाल कमल जैन ने गुमला लायन्स क्लब के पदाधिकारीयों एवम लायन्स क्लब के सदस्यगण उनके द्वारा की गई कार्यो के प्रशंसा करते हुए सबको बधाई दी पी आर ओ योगेन्द्र प्रसाद साहु की उपस्थिति भी मौके पर थे।