
झारखण्ड गुमला – लायंस क्लब का गुमला के द्वारा रविवार को लायंस क्लब हॉल में मातृ दिवस हर्षोउल्लास के साथ सफलतापूर्वक मनाया गया इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार अग्रकी वाल ने की एवं अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद करते हुए स्वागत किया बहुमूल्य समय निकालकर अपने इस कार्यक्रम को आकर कार्यक्रम को सफल बनाया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अध्यक्ष ने कहा की मदर डे हर इंसान के लिए एक विशेष दिन है और इस दिन हर इंसान अपने माता को अवश्य याद करता है आज हम भी अपने माता श्री का स्मरण कर भाव विभोर हो रहे हैं हम आज लाइंस क्लब में उपस्थित सभी माता को इस मन से प्रणाम करते हैं लाइंस क्लब के सचिव अशोक कुमार जायसवाल ने कहा मां जीवन देती है तथा लालन पालन कर समाज में जीना सिखाती है मातृ दिवस एक विशेष दिन है जो माता के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रकट करने के लिए मनाया जाता है यह दिन माताओं के त्याग समर्पण और प्रेम को पहचानने और उनकी सहराना करने का अवसर प्रदान करता है, मातृ दिवस मई के महीने को दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है , 20वीं शताब्दी की शुरुआत में हुई थी मातृ दिवस की उत्पत्ति जब हिना जार्विस ने अपनी मां की याद में इस दिन को मनाने की पहल की थी आज मातृ दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है और माता के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रकट करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता ने कहा हर दिन मां के प्यार और देखभाल के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए लेकिन मदर्स डे 11 मई में यह खास मौका है जब हम खुलकर उन्हें थैंक यू कह सकते हैं 11 मई को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाता है ऐसे में जिन माता ने बचपन में हमें अपना सब कुछ देकर बड़ा किया उनके लिए प्यार और देखभाल जताने का एक शानदार दिन है प्रथम उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा की हर माता के विषय में भूरी भूरी प्रशंसा की आज का दिन मां के नाम समर्पित है, इस दिन को हर इंसान अपने मन को अवश्य याद करता है हम सभी लोग मां को याद कर महसूस करें कि मां अपने को अपने को गिला में सोकर हमें सूखा में सुलाती थी उसी का संस्कार को आज की माता निभा रही है, लायंस क्लब के डॉक्टर शंकर लाल जाजोदिया ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज उपस्थित सभी माता के प्रति लायंस क्लब आभार व्यक्त करती है जिन्होंने आज उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान किया लायंस क्लब सालों भर सामाजिक सेवा कार्य करती है भविष्य में भी अपना बहुल समय देंगे ऐसी अपेक्षा हैं,अंत में 16 माताओं को जो विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित हुई थी उन्हें लायंस क्लब के द्वारा यादगार के लिए उन्हें फ्रेस टॉवल, पैड, पेन, नाश्ता का पैकेट देकर सम्मान प्रकट किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल सचिव अशोक कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष डॉ शंकर लाल जाजोदिया जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता प्रथम उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद मनमोहन केसरी, विशाल कुमार बिट्टू, शिवकुमार लाल, संजय अग्रवाल, गुलाबचंद प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद साहू, शशि किरण जयसवाल, रीता लाल, अनुराधा प्रसाद, रीता कुमारी गुप्ता, सरोज कुजूर, मोनिका टोप्पो, पुनीत एक्का, उपासना टोप्पो, शांति मिंज, उमंती लकड़ा, एलिस कुल्लू, दुलारी टोप्पो, नीली गैरस टोप्पो, सैंडी गेरेल कुजूर ,सरोज तिर्की एवं दीपाली देवी एवं और बहुत सारे लोग उपस्थित थे।