*लायंस क्लब ऑफ गुमला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा का समापन समारोह संपन्न*

0
302

झारखण्ड/गुमला -लायंस क्लब ऑफ गुमला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा के समापन समारोह के अवसर पर लायन्स क्लब के सदस्यगण के अलावे मुख्य अतिथि के रुप मे लायन्स क्लब के सम्मानिय लायंस के इंटरनेशनल 322 ए के जिला पाल पीएमजेएफ ला. कमल जैन एवम बिशिष्ठ अतिथि के रुप मे रीजन चैयरमैन ला. दिवाकर राजगढ़िया एवम एक्युप्रेशर के डा. गोपाल मिश्रा उपस्थित थे।आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. गोपाल मिश्र एवम सघ्या रानी ने कहा कि चिकित्सा कि बहुत सी पद्दति आदिकाल से हमारे देश मे चल रही है उसमे एक्युप्रेशर चिकित्सा भी एक माध्यम है, जिसे लेकर आज बहुत कम लोग जागरुक है एक्युप्रेशर बैकल्पीक चिकित्सा का एक रुप है ईसमे शरीर के विभिन्न हिस्सो पर दबाव डालकर मरीजो को बिमारी से राहत पहुंचाया जाता है । गुमला लायन्स क्लब ने जनसेवा की भावना से ईस चिकित्सा शिविर आयोजित किया है और मुझे क्लब के सदस्यगण एवम पदाघिकारीगण का भी आयोजन मे भरपूर मदत मिला है । भविष्य मे हमे जब भी याद किया जायगा हमे आप अपने साथ पायेगे इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि गुमला लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन्स शक’र लाल जाजोदिया के नेतृत्व मे गुमला लायन्स क्लब के सदस्यगण एवम पदाघिकारी एक टीम भावना से निरघारित एजेंडा के अन्तर्गत तय समयानुसार कार्यक्रम आयोजित किए है वहीं सचिव अशोक जयसवाल ने अपने कार्यकाल मे लेखा जोखा एवं अन्य दस्तावेज को एक तरीके से सघारण कर प्रस्तुत किया है जो सराहनीय है और देखने मे अच्छा लगा, जोन चेयरमैन ला. महेश प्रसाद गुप्ता ने भी अपना विचार रखे, अन्त मे सदस्यगण के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया मंच का संचालन ला. मुरली मनोहर प्रसाद ने किया, और इलेक्ट अध्यक्ष के घन्यावाद ज्ञापन के उपरान्त सभा की समाप्ति की घोषना की गईl मौके पर ला. राजकुमार अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, संजीव उर्वशी, अनिल अग्रवाल, अंबिका लाल, अशोक कुमार आनंद, बृज किशोर फोगला, दामोदर कसेरा, मनमोहन केसरी, संजय अग्रवाल, अरुण केसरी योगेंद्र प्रसाद साहू शिवकुमार लाल, सत्येंद्र गुप्ता, शशि किरण जयसवाल, राज आनंद, विजय लक्ष्मी उर्वशी, सत्यभामा अग्रवाल, किरण केसरी, रीता कुमारी गुप्ता ,उपस्थित थे