झारखण्ड /गुमला–लायंस भवन में गरीबों के बीच निशुल्क कंबल वितरण किया गया अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया द्वारा बताया गया की अभी बहुत ठंड पड़ रही है गरीब बस्ती मैं जाकर लायंस भवन में बुलाकर 60 बुजुर्ग लोगों को कंबल दिया गया और आंख जांच कराने हेतु गुरुवार को बुलाया गया है की किन्हीं का आँख में किसी प्रकार की खराबी या चश्मे की जरूरत या मोतियाबिंद हो तो निशुल्क ऑपरेशन करवाये सचिव अशोक जायसवाल ने सभी को जानकारी दी कि लायंस क्लब में 33 वर्ष से मोतियाबिंद शिविर हेल्थ चेकअप केम्प किया जाता है अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया सचिन अशोक जायसवाल कोषाध्यक्ष गुलाबचंद प्रसाद ला योगेंद्र प्रसाद ला बनवारी अग्रवाल ला अनिल अग्रवाल ला मनमोहन केसरी ला अशोक आनंद ला किरण केसरी ला राजलक्ष्मी आनंद ला मनोरमा देवी इत्यादि उपस्थित थे