
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट लीग मैच गुरुवार को बीसीए जूनियर बनाम पिपरवार सीनियर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, पिपरवार सीनियर नें निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खो कर 331 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर रोहित यादव ने 46 बॉल में आठ छक्के और 13चौका के मदद से नाबाद 116 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए जूनियर ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस तरह से पिपरवार सीनियर ने 206 रनों से मैच जीत लिया। मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित यादव को दिया गया। इस क्रिकेट लीग मैच में कुल 13 टीम शामिल हैं। लीग मैच 10 जनवरी तक खेला जाएगा। अंपायर की भूमिका रिशु कुमार व स्कोरर की सुमित ने निभाई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट लीग के अध्यक्ष प्रेम राणा, हरिओम केसरी, पवन कुमार, राहुल वर्धन आदि मौजूद थे।