
चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत कोबना पंचायत के रोजगार सेवक राकेश कुमार रंजन के तीन माह से पंचायत कार्यालय से फरार रहने के कारण मनरेगा योजना में मजदूरों का भुगतान सहित अन्य कार्य बाधित है। जिसे देखते हुए आनुमंडल पदाधिकारी जहुर आलम के आदेशानुसार 15 वें वीत के कनीय अभियंता दीपक कुमार को दंण्डाधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं मुखिया बब्लू मेहता, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक सुखराम उरांव, पंचायत सचिव तारामणि खलखो के मौजूदगी में वीडियो ग्राफी कराते हुए पंचायत कार्यालय का ताला तोड़ा कार्यालय में मौजूद सभी रेकड़ पंजि सहित अन्य कागजातों को सूचि बनाकर नवाडीह पंचायत क वर्तमान रोजगार सेवक मनोज कुमार को कोबना पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य लोग मौजूद थे। विदित हो कि वितिय अनियमितता एवं कार्य में लपरवाही के आरोप में रोजगार सेवक राकेश कुमार रंजन के विरुद्ध हंटरगंज थाना में मामला दर्ज हुआ है। तथा तत्काल पंचायत के कार्य प्रभार से निलंबित कर दिया गया है।