राष्ट्रीय लोक अदालत एवं लीगल एंपावरमेंट कैंप को सफल बनाने हेतू पीडीजे के अध्यक्षता में हुई बैठक

0
105

राष्ट्रीय लोक अदालत एवं लीगल एंपावरमेंट कैंप को सफल बनाने हेतू पीडीजे के अध्यक्षता में हुई बैठक

चतराः प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं लीगल एंपावरमेंट कैंप को सफल बनाने हेतू बैठक हुई। जिसके अध्यक्षता पीडीजे श्री सिंह व संचालन प्राधिकार के सचिव महोदया प्रज्ञा बाजपाई ने किया। आगामी 9 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आयोजित बैठक में जिला जज ने प्रखंड विकास प्राधिकारियों को निर्देश दिया की सरकारी स्कीमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दे और इसका विवरण जिला विधिक प्राधिकार में उपलब्ध कराएं। अंचलाधिकारियों का निर्देश दिया की लीगल एंपावरमेंट कैंप के माध्यम से राष्टीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करे। बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय/आपराधिक मामले, सिविल मामले, वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामले, वन विभाग, बिजली भिभाग, माप-तौल भिभाग, श्रम विभाग, उत्पादन विभाग, बैंक सर्टिफिकेट केस, इंसोरेन्स क्लेम, टेलीफोन एवं नगर निगम से संबंधित मामले, ट्रैफिक चलान सहित जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायगा। बैठक में सदर एसडीओ मुमताज अंसारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी गोरांग माहतो, सदर बीडीओ गणेश रजक, सिमरिया की नीतू सिंह, प्रतापपुर के मुरली यादव, कुंदा के खगेश कुमार, गिद्धौर के संजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, पथलगड़ा के मोनी कुमारी, कान्हाचट्टी प्रखंड के हुलाश माहतो, एवं मयूरहंड के साकेत कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।