राशन डीलर की मनमानी से कल्याणपुर गांव के कार्डधारियों में आक्रोश, मुखिया से की शिकायत

0
699

न्यूज स्केल संवाददाता

इटखोरी(चतरा): जिले के इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव के दर्जनों राशन कार्डधारियों ने डीलर सुरेन्द्र सिंह पर कम राशन देने का आरोप लगाया है। आरेप है कि डीलर द्वारा कार्डधारियों के राशन में 1 से 2 किलो की कटौती की जाती है। इसकी शिकायत कार्डधारियों ने स्थानीय मुखिया रीना देवी से की है। मुखिया ने इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनवेषा ओना को जानकारी देते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में लखन भुइयां, विनोद भुइयां, सबीना खातून, करीमन, मो. मुजाहिर, सबना खातून, मातन भुइयां, संजू देवी, केली देवी, गीता देवी, सीता देवी, जितनी देवी आदि कार्डधारियों का नाम शामिल है।