
न्यूज स्केल संवाददात
सरैयाहाट(दुमका)। दुमका-हंसडीहा हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओडतारा पेट्रोल पम्प के समीप रविवार सुबह सड़क दुघर्टना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दुमका के डंगालपाड़ा के रहने वाले केशव दुबे व चंदन अपने मोटरसाइकिल से बौंसी जा रहे थे। ओडतारा पेट्रोल पम्प के समीप सड़क किनारे स्टोन चिप्स बिखरा रहने से होने के कारण मोटरसाइकिल असुंतलित हो जाने से दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक केशव दुबे के सिर को कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो गयी, जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल चालक डंगालपाड़ा निवासी चन्दन और मारा गया युवक केशव प्रसाद दुबे रामनवमी पर्व को लेकर ध्वजा चढ़ाने दुमका से बौंसी जा रहे थे।