रामनवमी जुलूस में एक युवक के गर्दन पर हुआ तलवार से वार, प्राथमिकी दर्ज

0
623

चतरा। रामनवमी जुलूस के दौरान चतरा जिला मुख्यालय में एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। जिस्से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना शनिवार रात की है, जहां जुलूस के दौरान एक युवक ने तलवार से चुड़ीहार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार पिता दिलीप चौधरी के गर्दन पर वार कर दिया। युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना को लेकर अविनाश द्वारा अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम यादव पर जानलेवा हमला करने को आरोप लगाया गया है। आरोप है कि रात में वह अव्वल मुहल्ला का जुलूस देखने गया था। इसी दौरान डीएम यादव द्वारा तलवार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया गया। तलवार लगते ही उसकी गर्दन से खून बहने लगा। अविनाश और उसके परिजनों ने थाना प्रभारी से डीएम यादव पर अविलंब कारवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी डीएम यादव का कहा है कि नाचने के दौरान गलती से गर्दन पर तलवार लग गया। दुसरी ओर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया की अविनाश के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।