पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत बेलहर गांव निवासी किसान सह राज मिस्त्री सत्येन्द्र रजक व नीलम देवी की बड़ी बेटी नीतू कुमारी का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में चयन हुवा है। नीतू के सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल पद पर चयन पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि नीतू ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सीआईएसएफ कांस्टेबल के रूप में चयनित हुई है। नीतू इस पद पर चयनित होने वाली प्रखंड की पहली छात्रा है। नीतू की प्रारंभिक शिक्षा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलहर में आठवीं तक व उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह से वर्ष 2018 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। इसके बाद प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा से इंटर करने के बाद हजारीबाग विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएट हुई। वर्तमान में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से एमए कर रही है। नीतू के दादा योधन रजक ने बताया कि वह शुरू से ही देश सेवा करने की बात किया करती थी, जिसको उसने पूरा कर दिखाया है। नीतू के पिता ने कहा कि वह बचपन से ही मेघावी छात्रा रहीं हैं, इसी दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी व पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित की है। नीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। वहीं नीतू के इस सफलता पर उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिप सदस्य रामसेवक दांगी, अरविंद ठाकुर, भाजपा नेता दिनेश्वर भुइयां, समाजसेवी सनोज दांगी, बसंत दांगी आदि नीतू के घर पहुंचकर उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी।