राजनीति विज्ञान विभाग में यूजी सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

0
491

न्यूज स्केल संवाददता
चतराः चतरा महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में यूजी सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा यूजी सेम 6 के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से की गई। समारोह में मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरपी राय ने विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढ़ने और समय से हर काम करने की प्रेरणा दी। साथ ही मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश झा ने विद्यार्थियों को अनुशासन को अपने जीवन में उतारने की बात कही। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष दयाल ने विद्यार्थियों को हमेशा बड़े सपने देखने और नई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश करने की प्रेरणा दी। इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक आशीष बाखला ने साधारण से उत्कृष्ट बनने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात कही। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. एल्विन बखला ने विद्यार्थियों को हमेशा नई चीज़ सीखने एवं सकारात्मक चीजों से प्रेरित होकर खुश रहने एवं विद्यार्थियों को अच्छे जीवन की शुभकामना दी। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक अतुल अनुराग तिर्की, मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक अंशुमय लायक तथा राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक शिक्षिका राजनंदिनी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन शालू एवं राहुल राणा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम, राहुल, रिशु , राम भजन, विवेक, सुफी नाज आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।